
विशाल श्री मद भागवत कथा 29 जनवरी से






बीकानेर।ग्राम खारी के युवा मीडिया प्रभारी जुगल सुथार ने बताया कि ग्राम खारी चारणान के श्री बजरंगी बालाजी गौ सेवा संस्थान में 29 जनवरी को बालव्यास पण्डित किशोरचन्द्र जी रामायणी के मधुर वाणी से सुबह 11.30 से लेकर शाम 4.00बजे कथा वाचन किया जाएगा
समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से होने वाले आयोजन में आप सभी भक्तगण सपरिवार पधारकर ज्ञान रूपी गंगा में डुबकी लगाकर जीवन को सफल बनायें


