
सरकारी एडवाजरी की अनुपालना करवाने में मिशाल कायम कर रहा है विशाल मेगा मार्ट





बीकानेर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जहां केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से सरकारी एडवाजरी जारी की गई है। जिसके तहत व्यापारियों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को कुछ हिदायतों के साथ व्यापार करने के दिशा निर्देश दिए गये है। इनकी अनुपालना करवाने में विशाल मेगा मार्ट ने एक मिशाल कायम कर रहा है। जानकारी मिली है कि इस मेगा मार्ट में सैकड़ों की तादात में प्रतिदिन ग्राहक आते है। जिनको प्रवेश और सामान खरीद तक सरकारी एडवाजरी की अनुपालना मार्ट के संचालक व उनके कार्मिक करवा रहे है। स्टोर के मैनेजर गौरव भटनागर ने बताया कि बिना मास्क ग्राहक व कार्मिक को प्रवेश नहीं दिया जाता। इतना ही नहीं प्रवेश के दौरान सबसे पहले कार्मिक व ग्राहक की जांच की जाती है,फिर सेनेटराइज करवाने की प्रक्रिया की जाती है। साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग की साथ ग्राहकों को खरीद करने दी जाती है। भटनागर ने बताया कि लंच ब्रेक के दौरान भी हाथों को साफ करवाने के अलावा कमरों को सेनेटराइज करवाने की प्रक्रिया की जाती है। अलग अलग ड्यूटी अवधि के दौरान भी ये ही प्रक्रियाएं अपनाई जा रही है। प्रतिदिन पूरे स्टोर को सेनेटराइज भी किया जा रहा है। भटनागर ने बताया कि स्टोर पर विभिन्न उत्पादों पर अनेक प्रकार के ऑफर्स भी दिए जा रहे है।

