
बीकानेर: विराट रेडीमेड शोरूम का हुआ भव्य शुभारम्भ





बीकानेर: विराट रेडीमेड शोरूम का हुआ भव्य शुभारम्भ

खुलासा न्यूज़, बीकानेर | बड़ा बाजार स्थित कपड़ा बाजार में आज विराट रेडीमेड शोरूम का भव्य शुभारम्भ हुआ। शोरूम के संचालक श्री नरेन्द्र सिरोहिया ने बताया कि उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समर्पित व्यक्तित्व टेकचंद बरडिया, शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेडतिया, ‘देश और व्यापार’ के सम्पादक रवि पुगलिया, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा पधारे। इस अवसर पर पधारे हुए अतिथियों का महेंन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, ऋषभ सिरोहिया परिवार के सभी सदस्यों ने स्वागत किया।




