प्रेग्नेंसी में अनुष्का का ध्यान रख रहे विराट कोहली, मैच के बीच पूछा- खाना खाया?

प्रेग्नेंसी में अनुष्का का ध्यान रख रहे विराट कोहली, मैच के बीच पूछा- खाना खाया?

सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो आईपीएल का है और लोकप्रिय टूर्नामेंट फिलहाल यूएई में चल रहा है. अनुष्का, विराट कोहली को सपोर्ट करने आई थी. आरसीबी का मैच धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स से हो रहा था. अनुष्का इस मौके पर रेड ड्रेस और गोल्डन हूप इयररिंग्स में नजर आई थीं.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट अपने एक्शन के सहारे अनुष्का से पूछने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उन्होंने खाना खाया? वही अनुष्का स्टैंड्स से थंब्सअप करती हैं. वही विराट इसके बाद मुस्कुराने लगते हैं और अनुष्का उनसे कुछ बातें करती हुई दिखती हैं. ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है.

बता दें कि अनुष्का को अक्सर आरसीबी स्टैंड्स में देखा जाता है. इससे पहले वे विराट के लिए तालियां बजाते हुए और उन्हें फ्लाइंग किस देते हुए नजर आई थीं जब उन्होंने सीएसके के खिलाफ ही अर्धशतक जड़ा था. अनुष्का प्रेग्नेंट हैं और जनवरी 2021 में उनकी डिलीविरी हो सकती है. अनुष्का अक्सर बेबी बंप के साथ तस्वीरें भी शेयर करती हैं.

https://www.instagram.com/p/CG4LZh8J2dj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

शाहरुख की तरह ही जीरो के बाद अनुष्का भी हैं सिल्वर स्क्रीन से दूर

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का की पिछली फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ नजर आई थीं. अनुष्का ने भले ही स्क्रीन से कुछ समय से दूरी बनाई हों लेकिन उनके प्रोडक्शन में बनी वेबसीरीज पाताल लोक और फिल्म बुलबुल ने फैंस के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की थी. पाताललोक एमेजॉन प्राइम वही बुलबुल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. अनुष्का के अलावा शाहरुख खान ने भी जीरो के बाद से किसी फिल्म में काम नहीं किया है.

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |