
विप्र सेना ने की बीकानेर में ब्राह्मण छात्रावास की मांग






बीकानेर।आज विप्र सेना युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजड़ा ने राज्य सरकार से बीकानेर में विप्र छात्रावास के लिए भू-आवंटन की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें रविन्द्र जाजड़ा ने बताया कि बीकानेर जिले के ज्यादातर ब्राह्मण गावों में रहते है एवं उच्च शिक्षा के लिए गांवों से बीकानेर अपडाउन करना पड़ता है या फिर बीकानेर में मकान किराये पर लेकर रहना पड़ता है और किराया देना बोहत भारी पड़ रहा है एवं आज तक राज्य सरकार से बीकानेर में किसी सरकार ने ब्राह्मण छात्रावास की भूमि आवंटित नही की है इसलिए सरकार से निवेदन है कि बीकानेर ब्राह्मण समाज की इस प्रमुख मांग को जल्द से जल्द पारित किया जाए एवं राज्य सरकार सिर्फ भूमि आवंटित कर उसके बाद छात्रावास ओर टोकनमनी विप्र सेना खुद व्यवस्था करेगी इस मौके पर विप्र सेना युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत देहात अध्यक्ष श्रवण कायल गोपाल जोशी मुकेश सारस्वत प्रकाश जोशी महादेव शर्मा किशन शर्मा शिवदयाल बच्छ पंकज पारीक आदि मौजूद रहे।


