
सडक़ दुर्घटना में दो युवती की मौत के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के मामले में थानाधिकारी को विप्र सेना की चेतावानी





अगर समय पर नहीं मिले आरोपी को होगा उग्र आंदोलन
सडक़ दुर्घटना में दो युवती की मौत के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के मामले में थानाधिकारी को विप्र सेना की चेतावानी
बीकानेर। गत अनंतचतुर्दशी के दिन 17 सितम्बर को तोलियासर से पहले हुई सडक़ दुर्घटना में एक भी आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने के विरुद्ध ब्राह्मण समाज का वृहत संगठन विप्र सेना ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना पहुंचकर थानाधिकारी इन्द्रकुमार को ज्ञापन दिया। विदित रहे कि इस भयंकर दुर्घटना में एक महिला और युवती की मृत्यु हो गयी थी और एक अन्य महिला घायल हो गयी थी। विप्र सेना के बीकानेर प्रभारी पवन सारस्वत ने बताया कि उक्त प्रकरण में पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्घटना के इतने दिनों बाद भी आज तक घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारियां नहीं होने पर सोशल मीडिया पर दोनों मृतकाओ की फोटो लगाकर आमजन विरोध कर रहे है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। आमजन एवं समाज पुलिस प्रशासन के इस ढुलमुल रवैये का भयंकर विरोध है। अगर उनको जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी जुगलकिशोर सारस्वत ने भी थानाधिकारी से मिलकर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान भाजपा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ, विप्र सेना श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष विनीत तावणियाँ, भेरूरतन जस्सू, यज्ञदत्त ओझा, गजानंद सारस्वत, आनन्द जोशी, रामनिवास सारस्वत, विकास गौड़, भरत गौड़, मुरलीधर सारस्वत, भगवती प्रसाद ओझा, प्रेम सारस्वत, सुनील सारस्वत, उत्तमचंद सारस्वत, कमल सहित अनेक विप्र गण मौजूद रहे।


