वोट नहीं देने पर की मारपीट,निकाली जातिसूचक गालियां

वोट नहीं देने पर की मारपीट,निकाली जातिसूचक गालियां

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने पर मारपीट करने और जातिसूचक गालियां निकालने का मामला छत्तरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। सतासर निवासी श्रवण कुमार मेघवाल ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि सरपंच चुनाव के दौरान बरकत को वोट नहीं देने पर बरकत के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां भी निकाली। यहीं नहीं सुरजीत व जगदीश के साथ भी मारपीट कर गाड़ी को टक्कर मारकर नुकसान भी पहुंचाया। इस संदर्भ में पुलिस ने मकसूद,सिकन्दर अली,असवानी,रियाज अली,लियाकत अली,असकर अली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं आवेश खां ने भी परस्पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए जगदीश,सुरजीत,सतु शर्मा,भागीरथ,चेतराम,श्योपत,गोपीराम ,किसन जाट,हंसराज,ओमप्रकाश व 15-20 अन्य जनों पर एक राय होकर बोलरो गाड़ी को रास्ते में रोककर गाड़ी में बैठे जमाल खा व सुभान के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच सीओ देवानंद कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |