
हिंसा भड़की : हिंदू मंदिरों पर हमले, 4 की मौत; हिंदुओं के घर-दुकानों पर भी निशाना बनाया






बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हमलों के बाद देश के 22 जिलों में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों को तैनात किया गया है। इन हमलों में 4 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हुए हैं। सोशल मीडिया पर पवित्र कुरान के अपमान की अफवाह के बाद हिंदुओं के घरों और दुकानों को भी निशाना बनाया गया है। देश के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाओं के बाद मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
हिंसा के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक बयान जारी कर कहा है कि हिंसा में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, इससे फर्क नहीं पड़ता कि उनका धर्म क्या है। गुरुवार को बांग्लादेश में दुर्गा पूजा का पर्व मनाया गया। इस दौरान शेख हसीना ने राजधानी ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचकर हिंदू समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
सोशल मीडिया पर अफवाहों से हिंसा भड़की
सोशल मीडिया के जरिए अफवाहें फैलने के बाद देशभर के कई जिलों और इलाकों में हिंसा फैल गई। चांदपुर इलाके में कई लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट हैं। वहीं पुलिस ने दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है। चिट्टागांव से बात करते हुए राजीव नंदी ने बताया, ‘बुधवार शाम को देश के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि उसे सूचना मिली है कि इस्लाम के पवित्र ग्रंथ का कोमिला में अपमान किया गया है।’
मरने वालों की संख्या ज्यादा होने की आशंका
बांग्लादेश के चिट्टागांव के कोमिला इलाके में दुर्गा पंडालों पर हुए हमलों में 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं चिट्टागांव में मौजूद एक भरोसेमंद सूत्र के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 10 से ज्यादा हो सकती है। चिट्टागांव से बात करते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि हिंसा के बाद हिंदुओं के घरों और दुकानों को भी निशाना बनाया गया है। हमलों के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है।


