सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन, वाहनचालकों के काटे चालान - Khulasa Online सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन, वाहनचालकों के काटे चालान - Khulasa Online

सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन, वाहनचालकों के काटे चालान

श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. श्रीडूंगरगढ़ में बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहनों पर घूम रहें नागरिकों के लिए ये लापरवाही आज उनकी जेब पर भारी पड़ सकती है। आज एसआई बलबीर मील की अगुवाई में घुमचक्कर प्रवेश द्वार के पास ही पुलिस टीम ने हेलमेट नहीं पहने वाले दुपहिया वाहन चालकों को रोक कर जोरदार फटकार लगाई तथा साथ ही चालान भी काटें। टीम ने अभी तक 10 चालान काटे है व मंगलवार को भी कस्बे में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले 10 जनों के चालान काटे व जुर्माना वसूल किया गया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने कहा कि क्षेत्र के दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के लापरवाही से गाड़ियां दौड़ाते है। दुपहिया वाहनों के दुघर्टनाग्रस्त हो जाने पर असमय मौत का शिकार होने वाले अधिकांश बिना हेलमेट के युवा होते है। शिवराण ने कहा कि हेलमेट की आवश्यकता युवाओं के व नागरिकों के स्वयं के जीवन की रक्षा के लिए जरूरी है और सभी लोग हर हाल में नियम का पालन करें व हेलमेट का प्रयोग करें। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित आस पास के गांवो से बड़ी संख्या में ग्रामीण मोटरसाइकिलों पर बाजार आते है और वे भी हेलमेट के प्रति पूरी लापरवाही दिखाते है। थानाधिकारी ने कहा ही कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीण भी आवश्यक रूप से हेलमेट का प्रयोग करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26