
निषेधाज्ञा का उल्लंघन करना पड़ा भारी






बीकानेर। जिले के अलग अलग थानान्तर्गत राज्य सरकार की ओर से लगाई गई धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस थानों में मामले दर्ज हुए है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में छ: जनों के खिलाफ कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते पाये जाने पर सिंधी कॉलोनी बिग्गा बास निवासी शकुर पुत्र जाफर काजी,आसिफ पुत्र सुभान काजी,मुबारिक पुत्र जफर शाह,इमरान पुत्र महबूब,महबूब पुत्र निजामुद्दीन व अनीश पुत्र सलीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं लूणकरणसर में बिना लाइसेंस व परिमिशन के शराब बेचते जोगिया बस्ती निवासी भरतनाथ पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि भरतनाथ स्टेडियम के पास अवैध रूप से शराब बेच रहा था। उसके पास से 71 देशी शराब के पव्वे बरामद किये गये है।


