
विनोद जाखड़ बने एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष





खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे विनोद जाखड़ को एनएसयूआई का नए प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जाखड़ की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। अभिषेक चौधरी की जगह युवा दलित चेहरे के तौर पर विनोद जाखड़ को जिम्मेदारी दी है। वहीं, 25 सीटों पर कॉर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए हैं। अभिषेक चौधरी को पार्टी ने विधानसभा चुनावों में झोटवाड़ा विधानसभा से टिकट दिया था लेकिन वो चुनाव हार गए थे। अभिषेक चौधरी पायलट गुट की बगावत के समय एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष बने थे। उनका कार्यकाल भी लगभग पूरा हो गया था।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |