विनोद बाफना बने अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष

विनोद बाफना बने अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष

विनोद बाफना बने अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष

बीकानेर, 30 अप्रैल। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल की अनुशंसा पर श्री विनोद बाफना को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन भारत सहित अन्य देशों में रहने वाले वैश्य समुदाय को एकजुट करने व एक सूत्र में बांधने वाला संगठन है। वैश्य समाज में जैन, माहेश्वरी, अग्रवाल, खंडेलवाल, विजयवर्गीय, ओसवाल और गांधी जैसे 376 घटक हैं। बाफना का मनोनयन महासम्मेलन की राजस्थान प्रदेश एवं जिला इकाई की सर्वसहमति से किया गया है।
नियुक्ति होने के बाद विनोद बाफना ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा मिले मार्गदर्शन के आधार पर स्थानीय इकाई को तहसील स्तर पर और भी मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे जो सभी के साथ और विश्वास से सम्भव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठनों में काम करने के अनुभव के आधार पर समाज को एकजुट और संगठन को मजबूत करने के हरसंभव प्रयास किए जायेंगे। पूर्व में चल रही गतिविधियों को और गति देकर, उन्हें पूरा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विनोद बाफना वर्तमान में जैन महासभा के और बीकानेर बीकानेर ऑयल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। बाफना के चयन से समूचे वैश्य समाज ने खुशी जताई है। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष श्री जुगल राठी ने श्री बाफना को शुभकामनाएं दी हैं। श्री विनोद बाफना के मनोनयन पश्चात वैश्य समाज के साथ अन्य समाज के प्रबुद्धजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |