
रामेश्वर डूडी का नोखागांव में ग्रामीणों ने स्वागत-सम्मान किया






नोखा. पुखराज शर्मा. कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन चुनाव के लिए रामेश्वर डूडी को संगठन चुनाव हेतु प्रदेश स्तरीय निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने के बाद प्रथम बार नोखागाँव आगमन पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। रामेश्वर डूडी का पूर्व सरपंच भीयाराम गोदारा द्वारा साफा पहनाकर एवं डुडी के साथ पधारे जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल का सरपंच पुरखाराम देपन द्वारा साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी सहित राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया। मुरली गोदारा ने बताया कि इस अवसर फूसाराम भाम्भू रामूराम गोदारा भागीरथ कुम्हार संतराम सियाग भींयाराम कुम्हार हड़मान बिश्नोई सहित अनेक ग्रामीण जन मौजूद रहे।


