पानी कि किल्लत के चलते ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी

पानी कि किल्लत के चलते ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी

खुलासा न्यूज बीकानेर। गांव में पेयजल किल्लत के चलते परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित होकर पचायतीराज चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। मामला लूणकरणसर तहसील के ग्राम सोढवाली का है। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मिला और ज्ञापन सौंपकर पानी की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सोढवाली में इस सर्दी के मौसम में भी भयंकर पेयजल की किल्लत को देखते हुए ग्रामवासियों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि समय-समय पर पीएचडी विभाग, मंत्रीजी को पेयजल किल्लत बाबत अवगत करवाया, परंतु आज तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि 5 दिसंबर को पंचायतीराज चुनाव के लिए मतदान होगा, अगर इस तारीख से पहले-पहले गांव में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो ग्रामीणवासी पूर्णरूप से मतदान का बहिष्कार करेंगे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |