
सरकार दफ्तर में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने घेरा, उलटे पांव लौटना पड़ा





खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे कंपनी प्रतिनिधियों का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने गांव में सरकारी दफ्तर पर भी स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दिया। ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी दफ्तर आम जनता की अमानत है। कंपनी के कार्मिक उलटे पांव लौटे। यहां अखिल भारतीय किसान सभा के गिरधारीलाल जाखड़, परताराम भूवाल, जितेंद्रसिंह राजपूत, कुंभाराम तावनियां, रामकिशन जाखड़, उपसरपंच भगताराम जाखड़, पूराराम, मघाराम मेघवाल, भोमाराम जाखड़, रामचंद्र कालू, खिराजराम, मनीष शर्मा व अशोक जाखड़ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें व एकस्वर में स्मार्ट मीटर का विरोध किया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



