
चोरों के आतंक से ग्रामीण सहमे, एक ही रात मे चार घरो मे चोरी






बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में देर रात चोरों की गैंग ने सीरियल चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चार अलग-अलग जगह वारदात को अंजाम देते हुए नगदी और जेवरात की चोरी की है. इन सभी चोरियों में 50 लाख के करीब की चोरी का अंदाजा लगाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. चोरों क आतंक दिन भर दिन लगातार बढ़ता जा रहा है. क्षेत्र में जगह-जगह हो रही चोरियों से आम लोगों में व्याप्त है. इस बार चोरों ने एक ही रात में चार जगह पर चोरी कर बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए. 50 लाख रुपए के करीब के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया. चोरी गजनेर थाना क्षेत्र के गांव मेघासर और खारी चारणान में की गई. मेघासर में चोरों ने मदन लाल उपाध्याय पर गौर शंकर उपाध्याय घर को निशाना बनाया तो वहीं खारी चारणान में दो ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया.
दोनों घरों पर दुकानों में हुई जेवरात की चोरी की कीमत 50 लाख के करीब आंकी जा रही है. वहीं कुछ नगदी भी पर भी चोरी ने हाथ साफ किया गजनेर थाना अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर चारो जगह पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्दी इस गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा. मेघासर गांव के सरपंच प्रतिनिधि आसकरण उपाध्याय ने कहा कि चोरी की हो रही इस वारदात से आम लोगों में भय व्याप्त है. पुलिस जल्द से जल्द इस गैंग का खुलासा करें नही तो मजबूरन हमें बीकानेर में एसपी कार्यालय के आगे प्रदर्शन करना पड़ेगा.


