
बज्जू सीएचसी को नई एबुलेंस मिलने पर ग्रामीणों ने मनाई खुशी






बज्जू ( तिलाराम)बज्जू लम्बे समय से कबाड़ हो चुके एंबुलेंस की जगह राज्य सरकार द्वारा नई एंबुलेंस बज्जू सीएचसी को मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी की जाहिर की बज्जू सीएचसी में पहुंचने पर उपखण्ड अधिकारी हरीसिह शेखावत बज्जू सरपंच मोहनलाल सीएचसी प्रभारी डॉ कोजाराम ने एंबुलेंस का फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर आमजन की सेवा के लिए सुचारू किया मधु हॉस्पिटल में नई एंबुलेंस मिलने से उपखंड क्षेत्र की 28 पंचायतों और 200 चक रानियों के लोगों को लाभ मिलेगा ग्रामीणों ने प्रसंता जाहिर करते हुए गुड बाटकर मुंह मीठा किया


