
स्कूल की दयनीय हालात को लेकर ग्रामीणों का धरना पांचवें दिन समाप्त, जनप्रतिनिधियों ने दिया सकारात्मक आश्वासन






बीकानेर। जिले के गांव रायसर में सरकारी स्कूल के जर्जर हालात को लेकर जारी तालाबंदी आज आखिरकार पांचवें दिन समाप्त हो गयी है। पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बेनीवाल के साथ ग्रामीणों की वार्ता के बाद धरना स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा भी मौजूद रहें। बेनीवाल ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना स्थगित कर दिया है। साथ ही सोमवार को रायसर से बीकानेर होने वाले कूच को भी स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि बीते पांच दिनों से सैंकड़ों ग्रामीण स्कूली बच्चों के साथ स्कूल के जर्जर हालात में सुधार करने की मांग को लेकर धरने बैठे थे और स्कूल पर तालाबंदी की हुई थी।


