
प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजित कैंप मे ग्रामीणों ने लिया भाग






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आज लूणकरणसर तहसील के धीरेरा गांव में कैंप का आयोजन हुआ। आयोजित कैंप में लूणकरणसर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार , तहसीलदार रामनाथ गौड औरलूणकरणसर उपखंड के विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे। राजस्व विभाग मैं 96 इंतकाल 15 खाता विभाजन 40 चुढीया , 20 खातेदारी और 50 मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना का पंजीकरण किया गया 4 प्रकरण रास्तों के।


