
इस गांव के ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, जानिए क्या है मांग






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अपनी मांग को लेकर लूनकरणसर तहसील के गांव धीरेरा के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर को ज्ञापन लिखा है। जिसमें बताया कि गांव धीरेरा स्टेशन के ग्रामीणों द्वारा यह अवगत कराया कि गांव धीरेरा स्टेशन पर रेल गाड़ी संख्या 14887/14888 ऋषिकेश से बाड़मेर व बाड़मेर से ऋषिकेश और रेल गाड़ी संख्या 14721/14722 जोधपुर से भटिंडा व भटिंडा से जोधपुर का ठहराव कोरोना काल के बाद हटा दिया गया है। ग्रामीण लंबे से समय से गाडिय़ों के ठहराव की मांग कर रहे है, परंतु आज दिनांक तक उक्त समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस कारण ग्रामीणों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का पूर्णत: बहिष्कार करेंगे।


