राम मंदिर निर्माण के लिए धीरेरा व सादेरा के ग्रामीणों ने 4 लाख 11 हजार रुपए की दी राशि

राम मंदिर निर्माण के लिए धीरेरा व सादेरा के ग्रामीणों ने 4 लाख 11 हजार रुपए की दी राशि

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए लोगों में जोरदार उत्साह है। लोग दिल खोलकर मंदिर निर्माण के लिए राशि भेंट कर रहे है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तहत ग्राम धीरेरा व सादेरा ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समस्त ग्रामीणों ने सत प्रतिशत निधि समर्पण देकर बीकानेर जिले के पहले गांव बने ग्रामीण जनों ने इतने कम समय में कुल 4,11111 (चार लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह) रुपयों की राशि श्री तुषार जी प्रमार व नारायण सिंह जी को भेंट की। भंवरलाल जांगिड़, ओम सरपंच, ओम गोदारा, कालू सिंह बिका, महावीर सिंह बिका, रामदयाल कूकना, सुरजाराम ज्यानि, लिखमाराम, चंदूराम खाती, प्रभुजी कूकना, नथाराम, भागूराम, मामराज, सुगनाराम,ब्रजलाल, रामदयाल, गंगाधर,मुकेश,अशोक, गिरधारी, राजू, कालू की अहम भूमिका रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |