
बीकानेर- स्कूल पर ग्रामीणों ने लगाया ताला, प्राचार्य पर लगाये असहयोग के आरोप






बीकानेर। दस महीने बाद स्कूल खुले हैं और पहले ही दिन ताला लगाकर विरोध करने का सिलसिला शुरू हो गया है। मामला बीकानेर के करमीसर क्षेत्र का है, जहां सुबह सवेरे ग्रामीणों ने पहुंचकर मुख्यद्वार पर ताला लगा दिया। इन लाेगों का आरोप है कि प्रिंसिपल बच्चों के साथ अभद्रता करती है और उन्हें सहयोग नहीं करती।
प्रिंसिपल हटाओ, करमीसर बचाओं के नारों के साथ ग्रामीणों ने सुबह ताला लगाया। इस स्कूल में बड़ी संख्या में बच्चे अध्ययनरत है। सोमवार सुबह भी नौंवी व दसवीं के बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल की भाषा बच्चों के साथ अच्छी नहीं है। विद्यालय में आने वाले बजट का भी प्रिंसिपल उपयोग नहीं कर रही है, जिससे स्टूडेंट्स को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
खेल मैदान का है मुद्दा
बताया जा रहा है कि स्कूल खेल मैदान में बच्चों के प्रवेश पर प्रिंसिपल ने पिछले दिनों रोक लगा दी थी। मैदान में नहीं जा पाने से नाराज स्टूडेंट्स ने अभिभावकों को अवगत कराया। अभिभावकों ने भी प्रिंसिपल से बात की लेकिन कोरोना गाइडलाइन के चलते अनुमति नहीं दी गई जिससे ग्रामीण नाराज हो गए।


