
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भाटी के एरिया में बिजली संकट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के स्वयं के विधानसभा क्षेत्र में बिजली का संकट देखने को मिल रहा है। श्रीकोलायत के लोहिया गांव में कम वोल्टेज और बार बार हो रही कटौती के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रीड सब स्टेशन पर ताला जड़ दिया। बाद में आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया।
श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के लोहिया गांव में ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर मंगलवार को स्थानीय जीएसएस कार्यालय पर तालाबंदी कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि आपूर्ति में लापरवाही बरती जा रही है। लोहिया गांव व आसपास के कृषि कुओं के काश्तकारों और ग्रामीणों को कम वोल्टेज के साथ बिजली दी जा रही है। इसके अलावा बार बार ट्रिपिंग हो रही है। जिससे मशीनें खराब हो जाती है। ग्रामीण मोहनलाल लोहिया ने बताया कि पिछले कई महीनों से लोहिया और आसपास के क्षेत्रों में लगातार ट्रिपिंग और कम वोल्टेज से फसलों को नुकसान हो रहा है।


