Gold Silver

बिजली कटौती व बार बार ट्रिपिंग को लेकर ग्रामीणों दिया ज्ञापन,देखे वीडियों

बीकानेर। जिले के शेरेरा गांव में पिछले काफी दिनों से बिजली कटौती व बार बार ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे है। सोमवार को शेरेरा गांव के ग्रामीणों ने बीकानेर आकर संभागीय मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय में मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौपा। सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि शेरेरा 132 जीएसएस में पिछले 15 दिन से बार बार लाइट की कटौती की जा रही है व ट्रिंपिग की हो रही है जिससे किसानों को पूरी बिजली नहीं मिल रही है। किसानों को मात्र 2 घंटेे ही बिजली मिल रही है जिससे रबी की फसल को बहुत नुकसान हो रहा है और खेतों में फसल नष्ट हो रही है। तथा ट्रांसफार्मर की जगह बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। इसके लिए कई बार ग्रामीणों ने अवगत कराया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

वीडियों: खुलासा न्यूज कैमरा मैन राजेश छंगाणी

Join Whatsapp 26