Gold Silver

ग्रामीणों ने जीएसएस पर किया प्रर्दशन

बीकानेर। नोखा के जेगला के ग्रामीणों ने मंगलवार को जीएसएस पहुंचकर प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द ही उनके गांव के जी एस एस में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्या से कई मर्तबा अवगत कराया गया है बावजूद इसके उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा हैं। अब चार फीडर करने से एक ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है बार बार ट्रैपिंग होने से मोटर पंप जल रहे हैं जिससे किसान परेशान है बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जीएसएस पर ताला लगाया,परिसर में मौजूद कर्मचारी को अंदर बन्द किया, ग्रामीण मस्ताना राम ने बताया कि काफी दिनों से बार बार ट्रैपिंग से मोटर पंप जल रहे हैं किसानो फसल के साथ साथ आर्थिक नुकसान हो रहा है तथा मौके पर Aen नोखा व स्थानीय विधायक बिहारी लाल बिश्नोई के द्वारा सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरी करवाने का आश्वासन दिया इस समझाइश पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया इस मौके पर मांगीलाल गोदारा, रामप्रताप गोदारा, हेतराम गोदारा, जोराराम, सुभाष, ओमप्रकाश,किशनलाल, मनीराम, हेतराम, बनवारी, सहीराम, रामेश्वर सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Join Whatsapp 26