बीकानेर / प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीण हुए लाभान्वित - Khulasa Online बीकानेर / प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीण हुए लाभान्वित - Khulasa Online

बीकानेर / प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीण हुए लाभान्वित

बीकानेर । प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत हाडला भाटियान में गुरूवार को शिविर आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों के कार्य कर बड़ी राहत मिली । शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार एवं राजस्व तहसीलदार कोलायत सुल्तान सिंह ने बताया कि कैम्प के दौरान राजस्व विभाग द्वारा नामांन्तकरण के 1291, खातों का शुद्धिकरण के 157, आपसी सहमति से खातों का विभाजन के कुल 17 प्रकरण में 46 लाभान्वितों का कुल रकबा 138.93 हेक्टेयर, रास्ते के प्रकरण 22 में रकबा 3.10 हेक्टेयर, सरकारी/चारागाह विभागीय भूमियों के अतिक्रमण प्रकरणों में कार्यवाही के 3 में रकबा 2000 हेक्टेयर के प्रकरण का निस्तारण हुआ। उन्होंने बताया कि नये राजस्व गांव के प्रस्ताव एक, सीमाज्ञान / पत्थरगढ़ी के 17 प्रकरण, आबादी विस्तार भूमि आवंटन/आरक्षण के 2 प्रस्ताव में रकबा 9.82 टैक्टेयर, सार्वजनिक / राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन / आरक्षण के 6 हेक्टेयर में रकबा 4.85 टैक्टेयर, जाति / मूल निवास / जन्म-मृत्यु ,आज्ञा पत्र के 328 प्रकरण का निस्तारण किया । शिविर के दौरान कुल 155 व्यक्तियों को राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां वितरित की गई। पंचायत राज विभाग की ओर से इस दौरान कुल 145 व्यक्तियों को पट्टे वितरित किये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना के 9 आवासों की द्वितीय एवं तृतीय किश्त स्वकृत की गई। उन्होंने बताया कि रोड़वेज विभाग द्वारा कुल 19 पात्र व्यक्तियों को पास जारी किये गये।
चिकित्सा विभाग ने 14 व्यक्तियों को कोविड -19 की प्रथम एवं 26 व्यक्तियों को द्वितीय डोज दी गई। शिविर में पूर्व सरपंच झंवर लाल सेठिया, सरपंच ग्राम पंचायत हाडला श्रीमती सिरे कंवर एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26