
इस गांव पहुंचा प्रशासन, रात्रि चौपाल में समस्याएं लेकर पहुंचे ग्रामीण






*केसरदेसर जाटान में एडीएम प्रशासन ने की रात्रि चौपाल*
*ग्रामीणों की ज्यादातर समस्याओं का तत्काल करवाया समाधान*
*बिजली का बिल ज्यादा आ रहा था, तत्काल दिलाई राहत*
*गांव में दो अतिरिक्त ट्यूबवैल हेतु नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश*
*”चिकित्सालय का करें समय-समय पर औचक निरीक्षण”*
बीकानेर। ग्राम पंचायत केसरदेसर जाटान में एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत की अध्यक्षता में जनसुनवाई व रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं के संबंध में विभागवार चर्चा की गई। एडीएम प्रशासन ने रात्रि चौपाल के दौरान चिकित्सा और पीएचईडी विभाग के उपखंड स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों से बात कर अनुपस्थित अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। कुमावत ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व संवेदनशील होकर कार्य करने और रात्रि चौपाल में अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
*बिजली का बिल ज्यादा आ रहा था, तत्काल दिलाई राहत*
रात्रि चौपाल में ग्रामीण भंवरलाल द्वारा अवगत करवाया गया कि बिजली विभाग द्वारा जारी बिजली का बिल अत्यधिक आ रहा है जबकि तुलनात्मक रूप से उनका उपभोग बहुत कम है। इस पर एडीएम ने अधिकारियों को मौके पर भेजकर समस्या को तस्दीक करवाई तो शिकायत पाई गई। श्री कुमावत ने मौके पर ही विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को नियमानुसार बिल में सुधार करने व प्रार्थी को राहत प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही उक्त संबंधी कार्यवाही पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
*गांव में दो अतिरिक्त ट्यूबवैल हेतु नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश*
क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान के संबंध में सहायक अभियंता, पीएचईडी विभाग द्वारा अवगत करवाया गया कि वर्तमान में 4 ट्यूबवेल कार्यरत हैं। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ट्यूबवैल खराब हो जाते हैं, लिहाजा 2 ट्यूबवैल की अतिरिक्त आवश्यकता है। इस पर श्री कुमावत द्वारा संबंधित सहायक अभियंता को उक्त के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर अतिरिक्त ट्यूबवेल हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए ।
*चिकित्सालय का करें समय-समय पर औचक निरीक्षण*
कुमावत ने ब्लॉक सीएमओ, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व बीडीओ को चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की उपस्थिति एवं चिकित्सालय की पूर्ण व्यवस्था का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन ने ग्राम पंचायत भवन में लगी ई-मित्र प्लस मशीन के उपयोग के संबंध में ग्राम विकास अधिकारी को मशीन के सही रख-रखाव व ग्रामीणों को अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने हेतु व्यापक प्रसार-प्रचार करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई व रात्रि चौपाल में उपखंड स्तरीय अधिकारियों के अलावा बडी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे।


