विभागों कि अनदेखी के चलतें प्यासे मर रहें है ग्रामीण

विभागों कि अनदेखी के चलतें प्यासे मर रहें है ग्रामीण

लूणकरणसर।
ग्राम पंचायत कागासर में पिछले जुलाई महीने से जल संकट बना हुआ है कागासर युवा विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि करोड़ों रुपए के खर्च से गांव कागासर छट्टासर के लिए सरदारशहर के गांव धीरासर मे जल प्रदाय योजना बनी है। लेकिन वहां पर विद्युत सप्लाई कृषि जॉन के साथ दी जा रही है जिसके चलते मात्र 6 घंटे विद्युत सप्लाई हो पाती है गांव धिरासर में 3 नलकूप बने हुए हैं जिनमें मात्र 10 हार्स पॉवर के पंपसेट लगे हैं उनसे 4 घंटे में वहां बना जल हौज भरता है और बाद में उस जल हौज से गांव कागासर को पानी की सप्लाई दी जाती है धिरासर और कागासर के बीच 9 किमी की दूरी है। धिरासर से कागासर पानी पहुंचने में 1 घंटे से अधिक समय लगता है इतने में 6 घंटे विद्युत सप्लाई पूरी हो जाती है ऐसे में कागासर में पानी पहुंच नहीं पाता वही तीन नंबर नलकूप में विद्युत केबल में तकनीकी खराबी के चलते पिछले 3 महीनों में 10 से अधिक मोटर जल चुकी है विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी वह केबल नहीं बदली गई है। वही जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी ग्रामीणों द्वारा बार-बार अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई समाधान नहीं हुआ जिसके चलते ग्रामीण आक्रोशित हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |