जसरासर में टोल वसूली के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, धरने पर बैठे सैकड़ों लोग

जसरासर में टोल वसूली के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, धरने पर बैठे सैकड़ों लोग

जसरासर में टोल वसूली के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, धरने पर बैठे सैकड़ों लोग

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/नोखा। जसरासर क्षेत्र में उतमामदेसर टोल वसूली को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण टोल के विरोध में धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि उनके खेत-खलिहान इसी इलाके में हैं और उन्हें दिन में कई बार इस मार्ग से गुजरना पड़ता है। ऐसे में क्षेत्रीय वाहन चालकों से टोल वसूली अनुचित है।

धरने में आसपास के गांवों से भी लगातार लोग जुड़ रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले क्षेत्रीय वाहनों को टोल से पूरी तरह मुक्त किया जाए। धरना स्थल पर पहुंचे युवा नेता विवेक मचरा ने भी ग्रामीणों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों पर टोल का बोझ डालना न्यायसंगत नहीं है और प्रशासन को शीघ्र समाधान निकालना चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |