
ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल पर लगाया ताला






बीकानेर. महाजन के मोखमपुरा में उच्च माध्यमिक विद्यालय पर शुक्रवार को ग्रामीणों व अभिभावकों ने ताला लगा दिया। अपर्याप्त स्टाफ के कारण शिक्षण व्यवस्था चौपट हो रही है। महज चार शिक्षकों के भरोसे स्कूल चल रहा है। स्टाफ और सुविधाओं के अभाव में विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई।


