गांव के खिलाडिय़ों ने किया कमाल, दो छात्रों का अंडर-19 नेशनल खोखो प्रतियोगिता के लिए चयन

गांव के खिलाडिय़ों ने किया कमाल, दो छात्रों का अंडर-19 नेशनल खोखो प्रतियोगिता के लिए चयन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के लूणकरणसर क्षेत्र के खोखराणा गांव के दो छात्रों का अंडर-19 खो-खो नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। ये छात्र राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच विनोद गोदारा ने बताया कि 67वीं स्कूली खो-खो नेशनल खेल प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र के पंचवटी नासिक में किया जा रहा है। इसी महीने 12 से 16 दिसंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में खोखराणा गांव के मां गायत्री शिक्षण संस्थान खियेरा में पढऩे वाले 2 छात्र किशनलाल छीपा व भवानीशंकर कूकणा अंडर 19 वर्ग में राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम में चयन के लिए प्रदेशभर के चयनित 20 खिलाडिय़ों ने ट्रायल दिया था। खोखराणा के दोनों छात्रो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम में अपना चयन करवाया है। उनके चयन पर खोखराणा गांव, खियेरा स्कूल स्टाफ ने खुशी जताते हुए खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। इसी तरह लूणकरनसर के 2 डीओ की सिलोचना का चयन राष्ट्रीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता में हुआ है। राउमावि 2 डीओ स्कूल की कक्षा 10 की छात्र खिलाड़ी सिलोचना 12 से 16 दिसंबर तक नासिक, महाराष्ट्र में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। शारीरिक शिक्षिका दुर्गेश नन्दनी ने बताया कि राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर की टीम क्वाटर फाइनल खेली थी। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सिलोचना का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |