[t4b-ticker]

राजस्थान में ग्राम प्रहरी नियुक्त होंगे

जयपुर। राजस्थान में जनता व पुलिस के बीच बेहतर तालमेल के लिए ग्राम प्रहरी (विलेज गार्ड) नियुक्त किए जाएंगे। गृह विभाग ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी की। इसके अनुसार इन ग्राम प्रहरी की उम्र 44 से 55 साल के बीच होगी और इनकी सेवाएं स्वैच्छिक होंगी यानी उन्हें कोई पारिश्रमिक या मुआवजा नहीं मिलेगा।सूत्रों के अनुसार ग्राम स्तर पर आम जनता व पुलिस के बीच बेहतर तालमेल के लिए यह पहल की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता वाली समिति किसी गांव या कुछ गांवों के लिए ग्राम प्रहरी (विलेज गार्ड) रखेगी। यह स्वैच्छिक पद दो साल के लिए होगी जिसे आगे नहीं बढाया जाएगा।इसके अनुसार ग्राम प्रहरी की सेवाएं स्वैच्छिक होंगी और वे किसी तरह के पारिश्रमिक के पात्र नहीं होंगे। इन ग्राम प्रहरी का रिकार्ड जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक रखेंगे।

Join Whatsapp