Gold Silver

ग्राम विकास अधिकारी संघ ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर के निर्देशानुसार राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लाक बीकानेर की ओर से पंचायत समिति प्रांगण में यज्ञ का प्रोग्राम किया गया जिसमें 7 सूत्री मांग को लेकर आज पूरे राजस्थान में 1051 पंचायत समितियों में यज्ञ का एक साथ आयोजन हुआ यदि सरकार फिर भी हमारी मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाती है तो जिला समन्वयक भागीरथ आचार्य ने बताया कि फरवरी में दूसरे शनिवार 13 तारीख व तीसरे शनिवार 20 तारीख को भी इसी प्रकार पंचायत समिति मुख्यालय पर आज की तरह यज्ञ का आयोजन किया जाएगा,उसके बाद 27 फरवरी अंतिम शनिवार को जिला मुख्यालय (जिला परिषद) पर यज्ञ किया जाएगा।
आज के यज्ञ में भाग लेने के लिए जिला मंत्री जगदीश दान बिट्ठू ब्लॉक अध्यक्ष विकास तोमर ब्लॉक मंत्री लक्ष्मी नारायण प्रजापत संरक्षक ताराचंद जयपाल लालचंद परिहार गजेंद्र रामावत किशनलाल स्वामी अशोक कुमार खीचड़ रामनिवास सिंवल मनोज बिश्नोई विकास श्रीमाली चिरंजीव शर्मा हरतेज सिंह हुंदल आदि ग्राम विकास अधिकारियों ने यज्ञ किया।

 

 

Join Whatsapp 26