
ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 27-28 को: बीकानेर के 60 हजार स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से 27-28 दिसंबर को बीकानेर के 47 परीक्षा केंद्रों पर ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा 2021 होगी। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। दो दिन चलने वाली इस परीक्षा में बीकानेर जिले में 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
पहली पारी में परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पारी में दोपहर 2.30 से 4.30 तक होगी। 2 दिन 4 चरणों में होने वाली इस परीक्षा में बीकानेर जिले से प्रत्येक पारी में 15096 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जिला परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां कर ली गई है।


