Gold Silver
गांव की बेटी रजनी ने स्टेट लेवल चैंपियनशिप में चार मेडल जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का मान

गांव की बेटी रजनी ने स्टेट लेवल चैंपियनशिप में चार मेडल जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का मान

गांव की बेटी रजनी ने स्टेट लेवल जूनियर व सब जूनियर पैराएथलेटिक्स चैंपियनशिप में चार मेडल जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का मान 
 बीकानेर।  राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लूणकरनसर के सुरनाणा गांव की बेटी ने चार मेडल जीतकर गांव व जिले का नाम रोशन किया है।
जयपुर में 22 व 23 जनवरी को दिव्यांग पैरा स्पोटर्स ऑफ राजस्थान की ओर से आयोजित स्टेट लेवल जूनियर व सब जूनियर पैराएथलेटिक्स चैंपियनशिप में सुरनाणा की रजनी देदड़ पुत्री श्रवणराम देदड ने जेवलिन थ्रो फेंक व 400 मीटर रेस में गोल्ड तथा 100 मीटर रेस व तस्तरी फेंक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीते हैं।
Join Whatsapp 26