
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोनीत होने के बाद लूणकरणसर आने पर विक्रम स्वामी का किया स्वागत अभिनंदन






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।
लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विक्रम स्वामी के पीसीसी मेंबर (सहवृत सदस्य) मनोनीत होने के बाद पहली बार लूणकरणसर पधारने पर आज राधा स्वामी मेडिकल स्टोर पर हीरा लाल स्वामी के सानिध्य में क्षेत्रवासियों ने माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया तथा राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया !
इस अवसर पर अता मोहम्मद पीर , बाबू खां , महेंद्र स्वामी जी, गोविंद स्वामी, लतीफ खां परिहार, साँवर मल स्वामी, विजय पाल स्वामी, पूर्व वार्ड पंच राजाराम, मुख्तयार पेंटर, सलीम पेंटर, राजीराम चौधरी, विनोद, फिरोज खां, लियाकत खां, बबलू, यूनिस खां, जावेद खां, मुश्ताक, दिनेश, साँवर स्वामी, प्रेम, दीपक सिंह, शंकर सोखल व अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे !
विक्रम स्वामी के पीसीसी सदस्य मनोनीत होने पर क्षेत्र वासियों में हर्षोल्लास का माहौल है !


