
लूणकरणसर के विक्रम कांग्रेस सोशल मीडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हुए शामिल






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।लूनकरनसर कस्बे के विक्रम स्वामी ने दिल्ली 15 जीआरजी में कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चैयरमेन व सांसद जयराम रमेश, मीडिया चैयरमेन पवन खेड़ा व सोशल मीडिया व डिजिटल की चैयरमेन सुप्रिया श्रीनेत के सानिध्य में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया !
बैठक में कांग्रेस सोशल मीडिया की भूमिका, महत्ता व आगामी रणनीति पर चर्चा हुई तथा दो अक्टूबर से राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली 3500 किलोमीटर लम्बी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो पदयात्रा को लेकर आमंत्रित सुझावों की प्रक्रिया में विक्रम स्वामी ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए तथा राजस्थान कांग्रेस सोशल मीडिया के कार्यों व आगामी रणनीति को लेकर प्रेजेंटेशन दी !
ग्रामीण आँचल से निकल लूनकरनसर के विक्रम स्वामी का अपनी मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम बनाना कस्बे के लिए गर्व की बात है ।


