
हरित योद्धा सम्मान समारोह में विकास गोदारा रहे विशिष्ट अतिथि, पारिवारिक वानिकी टीम कोटा संभाग सम्मानित




हरित योद्धा सम्मान समारोह में विकास गोदारा रहे विशिष्ट अतिथि, पारिवारिक वानिकी टीम कोटा संभाग सम्मानित
खुलासा न्यूज । दिनांक 4 जनवरी को शिक्षा सागर फाउंडेशन, कोटा द्वारा आयोजित हरित योद्धा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पारिवारिक वानिकी के प्रदेश युवा समन्वयक विकास गोदारा (मनाफरसर) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।समारोह में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पारिवारिक वानिकी टीम कोटा संभाग को हरित योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की गई।विशिष्ट अतिथि विकास गोदारा ने अपने संबोधन में कहा कि पारिवारिक वानिकी और जनभागीदारी से ही पर्यावरण संरक्षण को एक जनआंदोलन का रूप दिया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक पौधारोपण करने और प्रकृति के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों ने शिक्षा सागर फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे पर्यावरणीय प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।




