Gold Silver

विजयसिंह राठौड़ का जोधपुर में सम्मान, संगठन विस्तार पर चर्चा की

बीकानेर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश संयुक्त महामंत्री और मंत्रालय कर्मचारी संघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष श्री विजय सिंह राठौड़ आज जोधपुर में पधारे आपने जोधपुर में महासंघ के घटक दलों की बैठक एकीकृत महासंघ के कार्यालय में ली जिसमें विशेष रुप से संविदा कार्मिक और मंत्रालय कर्मचारियों के बारे में चर्चा की गई पूर्व में मुख्यमंत्री को महासंघ की ओर से 27 सूत्री मांग पत्र जो सौंपा गया है उसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई तथा प्रत्येक जिले में मंत्रालय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां करने के लिए भी कहा एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह चंपावत में श्री विजय सिंह राठौड़ के जोधपुर आगमन पर उन का साफ ा पहनाकर स्वागत किया और सभी घटकों ने विजय सिंह राठौड़ का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया महिला एवं बाल विकास विभाग के जोधपुर संभाग के और नागौर के कर्मचारी भी मौजूद रहे जिसमें जगदीश जायल प्रदीप राठौर थाना राम जी जाखड़ और दिनेश चारण ने माल्यार्पण किया जोधपुर के महासंघ जिलाध्यक्ष श्री जसवंत सिंह जी भाटी और अमर लाल जी व्यास नगर निगम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष और च्ीमक मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश वर्मा जी गुमान सिंह गहलोत जिलाध्यक्ष प्रबोधक संघओम प्रकाश जी चौबे जिला संरक्षक श्री गौरी शंकर जांगिड़ जिला महामंत्री प्रबोधक संघ श्री मनीष जी आचार्य महासंघ पदाधिकारी सहित कई घटकों के पदाधिकारी उपस्थित रहे महासंघ प्रदेश संरक्षक श्री अमर राज व्यास ने ने कहा कि एकीकृत महासंघ को एक बार पुणे ऊंचाइयों पर ले जाना होगा सरकार को लगे कि राजस्थान में कर्मचारी महासंघ कर्मचारी हितैषी है जिसे प्रत्येक कर्मचारी जुड़ा हुआ है अगर हम एकता के सूत्र में बंधे होंगे तो हमारी जो मांगे हैं जरूर पूरी होगी महासंघ जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह भाटी ने बताया सभी घटक संगठन एकजुट होकर सरकार से आर.पार की लड़ाई लड़ेंगेअंत में महासंघ प्रदेश अध्यक्ष श्री केसर सिंह चंपावत ने किशोर सरकार को 3 वर्ष हो गए कर्मचारियों की मांग में जस की तस पड़ी है सरकार कमेटी पर कमेटियां गठित कर दी जा रही है विशेषकर मंत्रालय कर्मचारी संवर्ग की लंबित मांगे एमपीएस हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू करना राज्य में संविधान युद्ध आने में कर्मचारियों के लिए जो सरकार नीति लाने जा रही है उसमें विसंगतियां है सरकार सीधे सभी संविदा निविदा अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करें महासंघ शीघ्र प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा करेगा राज्य सरकार महासंघ के 27 सूत्री मांग पर बुलाकर वार्ता करें एवं उसका निस्तारण करें।

Join Whatsapp 26