
विजय पवार मानवाधिकारी सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने






खुलासा न्यूज बीकानेर। मानवाधिकार सुरक्षा संघ के चैयरमैन हारित हरिश्चंद्र व महामंत्री महेश भाटी का 15 सितंबर को बीकानेर आगमन हुआ। मानवाधिकार सुरक्षा संघ द्वारा बीकालाल होटल सादुल गंज में सभी संघ के सदस्यों के साथ एक मीटिंग रखी गई। जिसमें संस्था में आगे होने वाले कार्यों के बारे में चर्चा की गई तथा गुरूजी द्वारा एक घोषणा की गई। जिसमें संस्था के विजय पवार को मानवाधिकार सुरक्षा संघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद दिया गया तथा उम्मीद की गई कि वह अपने इस दायित्व को अच्छी तरह से निभाएंगे।


