
नये वायरस के बीच सतर्कता जरूरी,अब संभलने का समय,आज आएं इतने संक्रमित





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में प्रदेश के पहले डेल्सा वारियंट मामले के बीच अब सतर्कता बरतने की ज्यादा जरूरत है। अगर अब भी नहीं संभले तो लापरवाही के दुष्परिणाम भोगने पड़ेंगे। इसीलिये सावधानी के साथ सरकारी एडवाजरी की अनुपालना कर इस संक्रमण से अपना व परिवार का बचाव करें। शनिवार को आई पहली रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के 3 मामले प्रकाश में आएं है।


