VIDEO : एडवोकेट गोवर्धन सिंह की संघर्ष की गाथा देखें, जो हर कोई जानना चाहता है

VIDEO : एडवोकेट गोवर्धन सिंह की संघर्ष की गाथा देखें, जो हर कोई जानना चाहता है

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आज हम प्रदेश में एक ऐसे अधिवक्ता के संघर्ष की गाथा दिखा रहें जिनके नाम सुनते ही भ्रष्टाचारी कांपने लगते है। भ्रष्टाचारियों ने अधिवक्ता गोवर्धनसिंह को फंसाने के लिए तमाम प्रयास किए फिर भी वो सफल नहीं हो पाए।  बेईमानों के खिलाफ गोवर्धनसिंह की लगातार जंग जारी है ? उन्होंने बताया कि अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के हाथों बिकने वाले वो लोग आज भी आईपीएस/आरपीएस/पुलिसकर्मी नौकरी में है, जिन्होंने बिना राई के “राई का पहाड़” बनाकर उसे फंसाने का असफल प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि उसे तो राजस्थान उच्च न्यायालय ने बचा लिया था लेकिन ऐसे कई अपराधी, पुलिस की वर्दी पहने हुए अपनी नौकरीकाल में न जाने कितने निर्दोषों को फंसा देंगे। इसलिए ऐसे पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाकर जेल की सलाखों के पीछे भेजना बेहद जरूरी है। गोवर्धनसिंह ने बताया कि सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता, अंतिम विजय सत्य की ही होती है।

आइए देखतें गोवर्धनसिंह के संघर्ष का वीडियो

https://www.facebook.com/goverdhansinghrti/videos/344427763495889/

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |