
VIDEO: भिड़ी दो लड़कियां, एक दूसरे पर जमकर चलाए लात-घूंसे






नासिक के एक स्कूल की दो छात्राओं की छोटी सी बात पर आपस में भिड़ंत हो गई। स्कूल के ग्राउंड में दोनों ने जमकर मारपीट की। फ्री स्टाइल में हुई यह मारपीट कैमरे में कैद हुई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
घटना नासिक के कनाडा कॉर्नर इलाके के एक नामी स्कूल के कैंपस में हुई। इस दौरान दोनों लड़कियों के बीच जारी लड़ाई को सुलझाने की जगह मौके पर मौजूद छात्र इसका वीडियो बना रहे थे। हालांकि, कुछ देर में दोनों के कुछ फ्रेंड्स सामने आए और दोनों को अलग किया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज ने दोनों को वाॅर्निंग देकर छोड़ दिया है।
ड्रेस को लेकर हुआ था विवाद
जांच में सामने आया है कि दोनों छात्राओं के बीच किसी ड्रेस को लेकर विवाद हुआ था। मामला इस कदर बढ़ा की नौबत मारपीट की आ गई। फिलहाल सोशल मीडिया में दोनों के बीच हुई इस मारपीट को WWF की संज्ञा दी जा रही है। कॉलेज प्रशासन की ओर से दोनों छात्राओं के परिजनों को बुलाकर हिदायत दी गई है।


