
वीडियो भर्ती परीक्षा कल, पहली बार एक पारी में होगी परीक्षा, जानें क्या पहनकर आ सकेंगे अभ्यर्थी





वीडियो भर्ती परीक्षा कल, पहली बार एक पारी में होगी परीक्षा, जानें क्या पहनकर आ सकेंगे अभ्यर्थी
जयपुर। राजस्थान में 2 नवंबर को 850 पदों पर ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा होगी। इसके लिए 5 लाख 40 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में VDO के 1 पद के लिए लगभग 635 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।
पहली बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा एक ही पारी में आयोजित कराने का फैसला किया है। इसके साथ सेंटर को भी ड्रेस कोड के लिए गाइडलाइन भेज दी है।
जिसके अनुसार अभ्यर्थी जींस की पैंट पहन कर आता है तो परीक्षा केंद्र अधीक्षक जांच के बाद उसे एंट्री दे सकेंगे। वहीं 6 जिलों के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के साथ एक विशेष लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करके अभ्यर्थी अपने केंद्र की जानकारी ले सकेंगे।
गूगल लोकेशन या मुख्य दरवाजे की फोटो अपलोड नहीं हो पाई है। लेकिन इसमें बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचना है, इसकी दिशा और अन्य जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- परीक्षा एक पारी में आयोजित करवाई जा रही है। इससे अभ्यर्थियों को नॉर्मलाइजेशन जैसे मुद्दे पर परेशान नहीं होना पड़ेगा।
पहली बार परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू की जा रही है। ताकि दूर-दराज के इलाकों से आने वाले अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। उन्हें सुबह जल्दी आने की हड़बड़ी न हो।
आलोक राज ने बताया- अभ्यर्थियों की यह शिकायत रहती थी कि उन्हें परीक्षा केंद्र ढूंढने में काफी मुश्किल होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए बोर्ड ने एक नई सुविधा शुरू की है। ऐसे में अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड के साथ एक विशेष लिंक दिया गया। इस पर क्लिक करके अभ्यर्थी अपने केंद्र की जानकारी ले सकेंगे।
आलोक राज ने बताया- अगर कोई अभ्यर्थी जींस की पैंट पहन कर आता है तो परीक्षा केंद्र अधीक्षक जांच के बाद उसे एंट्री दे सकेंगे। लेकिन इसमें उसका समय बर्बाद होगा। ऐसे में अभ्यर्थी मेटल का इस्तेमाल होने वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने न पहुंचे। यह गाइडलाइन प्रदेश के सभी जिलों के 1570 परीक्षा केंद्रों पर लागू रहेगी।




