
तमंचे पर डांस का वीडियो वायरल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेट या हथियार के साथ फोटो, वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एक्टिवनेस के तहत पुलिस सोशल मीडिया पर नजरें गड़ाए हुए है। लेकिन इस बीच एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक शादी कार्यक्रम में तमंच पर कुछ युवक डांस करते नजर आ रहे है। डीजे पर सपना चौधरी का गाना बज रहा है। इस गाने पर नाचते-थिरकते युवकों में एक युवक के हाथ में बंदूक दिखाई दे रही है, जिससे फायर भी किया जा रहा है। यह वीडियो नोखा थाना क्षेत्र के सलूण्डिया गांव का बताया जा रहा है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि खुलासा न्यूज पोर्टल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।


