कोरोना मृतकों के शव गड्ढे में फेंकने का वीडियो वायरल, लोगों में भड़का आक्रोश - Khulasa Online कोरोना मृतकों के शव गड्ढे में फेंकने का वीडियो वायरल, लोगों में भड़का आक्रोश - Khulasa Online

कोरोना मृतकों के शव गड्ढे में फेंकने का वीडियो वायरल, लोगों में भड़का आक्रोश

बेंगलूरु। कर्नाटक के बेल्लारी में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक बड़े गड्ढे में आठ कोरोना पॉजिटिव पीडि़तों के शवोंको ठिकाने लगाने का वीडियो सामने आने के बाद से लोगों में आक्रोश भड़क गया है। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के इस मामले के बाद जांच के आदेश दिए जाने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की फील्ड टीम को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर खेद जताया है। बेल्लारी में कोरोना वायरस से मरने वालों के शवों के साथ की जा रही इस तरह की कार्रवाई का मामला सामने आया और इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। वीडियो में दिखाया गया है कि कर्नाटक के बेलारी जिले में एक बड़े गड्ढे में कोविड-19 पीडि़तों के कुछ शवों को अनुचित ढंग से दफनाया जा रहा है। इस संबंध में कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, बेल्लारी जिले में कोविड-19 संक्रमित लोगों के अंतिम संस्कार के दौरान कर्मचारियों का व्यवहार बहुत अमानवीय और बहुत दर्दनाक है। मैं कर्मचारियों से अनुरोध करता हूं कि आइए महसूस करें कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इससे पहले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने यह वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कथित रूप से पर रोगियों के शवों को खुले गड्ढे में फेंकते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को दिखाया गया है। वीडियो में पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट पहने हुए स्वास्थ्य कर्मी पास में खड़े एक वाहन से काली चादर में शव लाते हुए और एक के बाद एक बड़े गड्ढे में इन्हें डालते हुए देखे जा सकते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26