प्रत्याशी एकता पारीक के रोने का वीडियो वायरल, शाम को संकल्प पत्र जारी

प्रत्याशी एकता पारीक के रोने का वीडियो वायरल, शाम को संकल्प पत्र जारी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी एकता पारीक के रोने का वीडियो वायरल होने के बाद अब संकल्प पत्र भी जारी हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शिवबाड़ी के स्वामी विमरशानंद जी महाराज के सानिध्य में प्रत्याशी पारीक ने अपना विश्वविद्यालय के लिए संकल्प पत्र जारी किया। पारीक के इस संकल्प पत्र में विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल को मजबूत करने, कैंपस में प्राथमिक उपचार केंद्र, स्वच्छ पानी, पूछताछ/सहायता केंद्र, विभाग स्तरीय छात्रवृत्ति तथा खेल कूद व शैक्षणिक प्रतियोगिता, नई बसों की व्यवस्था आदि का संकल्प पत्र जारी किया है जिसमे रवींद्र जाजड़ा,गिरिराज पारीक,मूलचंद तर्ड ,विक्रम सिंह भाटी,विश्वजीत स्वामी ,तनुज सारस्वत,वैभव पारीक कृष्ण कल्ला,रिया गौतम इस तरह का प्रत्याशी संकल्प पत्र अपने आप मे एक पहल है।

आपको बता दें कि आज दुपहर को प्रत्याशी एकता पारीक फेसबुक पेज पर लाईव आकर अपनी पीड़ा बताई। पारीक ने भावुकता में कहा कि मेरे साथियों ने साथ छोड़ दिया है। एकता अपने चुनव में पर्याप्त रूपये खर्च नहीं कर पा रही है, यही काण है कि एता को चुनाव में खड़ा करने वाले साथी भी धीरे-धीरे उसके पास से खिसकने लगे हैं। एकता ने अपनी इस हकीकत को सोशल मीडिया के जरिये बंया किया है। जानकारी में रहे कि महारानी कॉलेज में भी छात्रसंघ का चुनाव जीतकर एकता ने बताया था कि वो कुछ कर सकती है। उसने वहां भी छात्राओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समस्याओं का निवारण किया। यदि धनबल से ऐसे लोग आगे आने से छूट जाएंगे तो सभ्य समाज को संवारने का काम अधूरा रह जाएगा।

https://www.facebook.com/100009239597695/videos/2338773876440576/?id=100009239597695

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |