
सटोरियों के साथ मारपीट की वीडियों वायरल, अभी तक नहीं हुई कोई बड़ी कार्यवाही, देखे वीडियों






बीकानेर। शहर में सटोरियों के हौसलें बुलंद होते जा रहे है इसका जीता जागत उदाहरण अभी कुछ दिन पहले ही सट्टे के रुपये को लेकर एक युवक को अपने अड्डे पर ले जाकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर उसको वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल तक कर दिया। जानकारी ऐसी भी मिली है कि सट्ेबाजों के हौसले इतने बढ़ गये है कि यह रुपये के लेन-देन को लेकर प्राय: घरों में जाकर उनको धमकाते है और जान से मारने तक की धमकी देते है कई बार तो देखने में आया है कि अगर कोई आदमी समय पर पैसों का ब्याज नहीं दे पाता तो उसके साथ नौकर जैसा व्यवहार करते है और मारपीट करते है परिवार के सामने उसको जलील किया जाता है। कई बार तो यह लोग रात के समय ही ताकदा करने है तब महिलाओं तक के साथ अश्लील हरकत करने में नहीं चुकते है। मैच खत्म होने के बाद शहर की प्रमुख चौराहे व नामी चाय की दुकान पर बैठकर सैटिंग करते है।
वीडियों हुआ वायरल्र
इसी तरह के एक सट्टेबाज का वीडियों वायरल हुआ जिसमें दो तीन लोग मिलकर एक युवक को मार रहे है पुख्ता जानकारी है कि यह सभी शहर के नामी सटोरियां है जो एक युवक को पीट रहे है इस दौरान सटोरियों ने दो लाख रुपये लेकर युवक को छोड़ा था। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को बाबू पारीक को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा था।
मुकदम में नामजद पर अभी तक कोई कार्यवाही नही
जब वीडियों पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो उन्होंनें क्षेत्र के थानाधिकारी को सूचना दी तो उन्होनें शंातिभंग के आरोप में एक युवक को पकड़ा था लेकिन सुंदर लाल सोनी ने नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था लेकिन कोटगेट पुलिस ने मामले को गंभीरता नहीं दिखी तो थानाधिकारी ने अभी तक एक को नहीं पकड़ा है।्र
सटोरियों को मिलता है राजनैतिक संरक्षण
कई बार देखा जाता है पुलिस चाहकर भी कार्रवाही नहीं कर सकती अगर पुलिस कार्यवाही कर भी लेती है तो तुरंत पुलिस के पास किसी स्थानीय राजनेता का फोन पहुंच जाता है और पुलिस उसे छोड़ देती है।


