[t4b-ticker]

जिले केन्द्रिय मंत्री व राज्य मंत्री के साथ हथियार सप्लायर का वीडियों हुआ वायरल, भाजपा नेताओं में मचा हडक़ंप,देखे वीडियों

जिले केन्द्रिय मंत्री व राज्य मंत्री के साथ हथियार सप्लायर का वीडियों हुआ वायरल, भाजपा नेताओं में मचा हडक़ंप,देखे वीडियों

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने दो पहले ही कार्यवाही करते हुए एक हथियार सप्लायर को दबोचा। जो पिछले काफी दिनों से फरार था। जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ पुलिस द्वारा दो दिन पहले हथियार सप्लायर कुख्यात आरोपी असलम शाह को गिरफ्तार किया गया है। शाह के गिरफ्तार होने के बाद खुलासे सामने आ रहे हैं। जिनमें उनके कई वीडियों तेजी से वायरल हो रहे है जिनमें केन्द्रिय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व राज्य मंत्री सुमित गोदार के साथ वीडियों व रेस्टोरेंट पर राज्य मंत्री सुमित गोदारा के साथ चाय पर चुस्किया लेते वीडियों से वायरल हो रहे है। शाह अपहरण, हथियार सहित कई मामलों में लिप्त है।

वायरल वीडियो में असलम शाह को अर्जुन राम मेघवाल की रैली में प्रचार करते हुए साथ है। इतना ही नहीं, एक वीडियो में वह मंत्री मेघवाल को चुनाव जीतने पर बधाई भी दे रहा है। वहीं, दूसरा वीडियो भाजपा नेता एवं राज्य मंत्री सुमित गोदारा के साथ का बताया जा रहा है, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों मंत्रियों का वीडियों वायरल होने के बाद राजनीति में हलचल सा मचा हुआ है। वीडियों जिस तरह से वायरल हो रहे है उससे ये साफ जाहिर हो रहा है अपराधियों को राजनेताओं को संरक्षण मिला हुआ रहता है तभी वो अपराध करने के बाद भी खुल्लेआम घुमते रहते है।

 जानकारी मे रहे कि असलम शाह निवासी लालसर (थाना जामसर) पिछले चार महीने से फरार था और छत्तरगढ़ पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही थी। पुलिस ने उसे हिसार से दबोचा और अब उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हथियार सप्लाई का उसका नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें किन-किन लोगों की संलिप्तता है। वीडियों वायरल से भाजपा के नेताओं की छवि पर असर पड़ सकता है।

नोट (खुलासा न्यूज इन वीडियों की पुष्टि नहीं करता है)

Join Whatsapp