Gold Silver

चंडीगड़ यूनिवर्सिटी में 60 लड़कियों की नहाते की वीडियों वायरल, पूरा सच आया सामने, पढ़े पूरी खबर

चंडीगढ। मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक कांड को लेकर पूरी कहानी सामने आ गई है। शक के बाद लडक़ी को पकड़ा गया तो उसने अश्लील फोटो और वीडियोडिलीट कर दिए। जब हॉस्टल प्रबंधन ने लडक़ी के मोबाइल से उसके साथी लडक़े को मैसेज कर सवाल पूछा तो उसने अश्लील वीडियो का स्क्रीनशॉट भेज दिया।
इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्रा और उसके शिमला के साथी सन्नी पर ढ्ढक्कष्ट की धारा 354-ष्ट और ढ्ढञ्ज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।इस केस में दर्ज पुलिस स्नढ्ढक्र के अनुसार, शनिवार शाम 3 बजे कुछ लड़कियां हॉस्टल वार्डन राजविंदर कौर के पास पहुंचीं। उन्होंने शक जताया कि आरोपी छात्रा वाशरूम में 6 रही थी। वार्डन राजविंदर कौर ने लडक़ी से पूछताछ की। इसके बाद यूनिवर्सिटी की गल्र्स हॉस्टल मैनेजर रीतू को इसकी जानकारी दी। रीतू ने इन सबकोलेकर आने को कहा।वार्डन आरोपी छात्रा और शक जताने वाली लड़कियों को लेकर गल्र्स हॉस्टल मैनेजर के पास पहुंचीं। वहां आरोपी छात्रा से पूछा गया तो उसने फोटो या वीडियो बनाने से इनकार करदिया। मैनेजर ने दावा किया कि जब उसने आरोपी छात्रा का मोबाइल चेक किया तो उसमें से फोटो और वीडियो डिलीट किए हुए मिले।आरोपी छात्रा के मोबाइल पर लगातार कॉल और मैसेज आ रहे थे। जिसके बाद मैनेजर को उस पर शक हो गया। मैनेजर ने आरोपी छात्रा को कॉल उठाने को कहा और स्पीकर ऑन करवा लिया। मैनेजर ने छात्रा को कहा कि वह कॉल करने वाले लडक़े को कहे कि उसके पास जो फोटो और वीडियो हैं, वह उसे भेजे। यह सुनकर लडक़े ने उसे अश्लील वीडियो कास्क्रीनशॉट भेज दिया। मैनेजर ने सख्ती की तो आरोपी छात्रा ने सारी बातें कबूल कीं।आरोपी छात्रा ने कहा कि यह वीडियो मैंने ही बनाया था। मेरा दोस्त सन्नी शिमला में रहता है। उसे ही यह वीडियो भेजा था। यह वीडियो और फोटो दूसरे मोबाइल पर कैसे पहुंच गई,इसके बारे में उसे पता नहीं है। पुष्टि होने के बाद मैनेजर ने इसके बारे में पुलिस को शिकायत कर दी।अब स्स्क्क के दावे पर उठे सवालचंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई घटना के मामले में पंजाब पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह से जल्दबाजी वाली दिख रही है। एक तरफ स्नढ्ढक्र में गल्र्स हॉस्टल मैनेजर कह रही है कि लडक़ी नेआरोप कबूल किया। आरोपी लडक़े ने उसे अश्लील स्क्रीनशॉट भी भेजा। इसके बावजूद स्स्क्क विवेकशील सोनी का कहना है कि लडक़ी ने सिर्फ अपनी वीडियो बनाई थी। वही आगेभेजी थी। हालांकि वह यह जरूर दावा कर रहे हैं कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।वायरल वीडियो केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी की लड़कियां गुस्से में हैं। छात्राओं का कहना है कि वे हॉस्टल में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। उन्होंने हॉस्टल प्रशासन पर मामले कोदबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने कहा कि हॉस्टल प्रशासन ने पैसे देकर मीडिया और पुलिस को वापस भेज दिया। आरोपी लडक़ी सबके सामने अपनी गलतीका कबूलनामा करने वाली थी, लेकिन प्रशासन ने यह भी नहीं होने दिया

Join Whatsapp 26